India vs Australia: Bio-security Breach by India Cricketers, BCCI is investigating | Oneindia Sports

2021-01-02 266

BCCI is investigating a video that shows five Indian cricketers Rohit Sharma, Rishabh Pant, Shubman Gill, Navdeep Saini and Prithvi Shaw breaching Cricket Australia's bio-security protocols. The five players are shown sitting indoors in Secret Kitchen Noodles & BBQ restaurant in Melbourne, when the permission is only to eat outdoors. Although players are allowed to eat outside, they should be seated outdoors unlike the Indian cricketers.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच सिडनी में सात जनवरी से शुरू होने वाला है। इस मैच के शुरू होने से पहले टीम के कुछ खिलाड़ियों ने नए साल के मौके पर मेलबर्न में घूमने-फिरने का प्लान बनाया था। इस दौरान रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, और नवदीप सैनी मेलबर्न के एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंचे। चर्चाएं थीं कि इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने रेस्तरां में एक फैन को गले लगाकर कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए बायो सिक्योर बबल नियमों को तोड़ा था। इस पूरे विवाद पर बीसीसीआई ने अब सफाई दी है।


#IndiavsAustralia #BCCI #Biosecurity